प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं?

Jun 19, 2025, 06:18 PM
Photo Credit : ( unsplash )

सबसे पहले किसी नजदीकी सरकारी या निजी बैंक की नजदीकी शाखा जाएं।

Photo Credit : ( unsplash )

आपको जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर अपने साथ बैंक में आधार और पेन कार्ड लेकर जाना होगा।

Photo Credit : ( unsplash )

आपको बैंक जाकर प्रधानमंत्री जन धन योजना का आवेदन फॉर्म लें।

Photo Credit : ( unsplash )

फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरें।

Photo Credit : ( unsplash )

भरे हुए फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी बैंक में जमा करें।

Photo Credit : ( unsplash )

बैंक द्वारा डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी।

Photo Credit : ( unsplash )

प्रोसेस पूरी होने के बाद आपका बैंक अकाउंट खोल दिया जाएगा।

Photo Credit : ( unsplash )

आपको जन धन खाते के तहत 10,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।

Photo Credit : ( unsplash )