इस तरह आसानी से तैयार कर सकते हैं इमरजेंसी फंड

Aug 24, 2025, 02:32 PM
Photo Credit : ( unsplash )

आप सबसे पहले तय करें कि आपको कितने महीने (कम से कम 6 महीने) का खर्च इमरजेंसी फंड में चाहिए।

Photo Credit : ( unsplash )

अपनी कमाई से हर महीने कुछ रकम अलग निकालें।

Photo Credit : ( unsplash )

इन पैसों को कभी खर्च न करें, इन्हें सिर्फ इमरजेंसी के लिए रखें।

Photo Credit : ( unsplash )

आप इन फंड को सेविंग्स अकाउंट पर न करें, इसे आप एफडी या लिक्विड फंड जैसी सुरक्षित जगह रख सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

आप अपने इमरजेंसी फंड को अलग अकाउंट में भी रख सकते हैं, ताकि आसानी से खर्च न हो पाए।

Photo Credit : ( unsplash )

इसके अलावा, आप अपने बोनस या एक्स्ट्रा इनकम से मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा भी फंड में डालें।

Photo Credit : ( unsplash )

आपको हर साल अपने फंड की समीक्षा करना चाहिए और इसे आपको अपनी जरूरत के हिसाब से बढ़ाना चाहिए।

Photo Credit : ( unsplash )

आपने अपने खर्चों को लिखकर रखना चाहिए और जहां बचत हो सकती है वहां से पैसा फंड में डालें।

Photo Credit : ( unsplash )