Aug 22, 2025

स्टूडेंट्स के लिए कमाई का जरिया! ये है शानदार स्मॉल बिजनेस आइडिया

रितेश पटेलिया

कस्टमाइज्ड ग्रीटिंग कार्ड (Customized Greeting Cards)

कस्टमाइज्ड ग्रीटिंग कार्ड का बिजनेस एक शानदार बिजनेस है, त्योहारों और बर्थडे पर कार्ड बनाकर बेच सकते हैं।

वॉल आर्ट (Wall Art Painting)

इस बिजनेस को काफी कम बजट में शुरू किया जा सकता है।

आर्ट वर्कशॉप (Art Workshop)

स्टूडेंट्स के लिए यह बिज़नेस आइडिया बढ़िया है, बच्चों को आर्ट सिखाकर आसानी से कमाई कर सकते हैं।

हैंडमेड क्राफ्ट आइटम्स (Handmade Craft Items)

यह बिजनेस स्टूडेंट्स के लिए काफी शानदार हो सकता है, पेपर क्राफ्ट और डेकोरेशन आइटम बेच सकते हैं और बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

कैलीग्राफी सर्विस (Calligraphy Service)

कैलीग्राफी सर्विस का कारोबार स्टूडेंट्स के लिए यूनिक बिजनेस है।

डिजिटल आर्ट डिजाइन (Digital Art Design)

कम खर्च में लैपटॉप से डिजिटल आर्ट बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं।

पेंटिंग सेल (Painting Business)

कम बजट में अपनी पेंटिंग्स बेच सकते हैं और मोटा पैसा कमा सकते हैं।

स्केच और पोर्ट्रेट बनाना (Sketch & Portrait Business)

स्टूडेंट्स के लिए स्केच और पोर्ट्रेट का बिजनेस काफी आसान बिजनेस है।

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ये है 7 शानदार पार्ट-टाइम बिजनेस आइडियाज