10 लाख तक का मुफ्त इलाज, ऐसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड

Jun 04, 2025, 06:04 PM
Photo Credit : ( Freepik )

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं और लॉगिन करें।

Photo Credit : ( Freepik )

स्कीन पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना फॉर Senior Citizen लिखा दिखाई देगा।

Photo Credit : ( Freepik )

अब यह पर आपको 'CLICK HERE TO ENROLL' पर क्लिक करना होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

अब आपको अपना आधार नंबर और Captcha Code डालना होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

अगर रजिस्ट्रेशन पहले से नहीं है तो मैसेज लिखा आएगा, 'Click here for fresh Enrolment of 70' पर क्लिक करना होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

अब आपको आधार OTP, फिंगर प्रिंट या IRIS Scan के जरिए e-KYC पूरा करना होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

e-KYC पूरी करने के बाद आप अपनी सारी डिटेल देख सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

इसके बाद आपको मांगी गई सारी डिटेल को सही-सही दर्ज करना होगा और सब्मिट करना होगा। इसके 15 से 20 मिनट के बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )