EPFO पोर्टल के जरिए ऐसे आसानी से चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

Jun 03, 2025, 05:56 PM
Photo Credit : ( indian express )

आपको अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ( UAN) और पासवर्ड की जरुरत होगी।

Photo Credit : ( jansatta )

सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

यह पर आपको सर्विस के विकल्प में जाकर फॉर एम्पलाइज पर क्लिक करना होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

इसके बाद आपको मेंबर पासबुक पर क्लिक करना होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

यह पर अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

जानकारी दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

आप EPFO पोर्टल के अलावा, आप एसएमएस और उमंग ऐप के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Photo Credit : ( jansatta )