IRCTC का अकाउंट बनाने का आसान तरीका, झटपट होगी टिकट बुकिंग

Jun 05, 2025, 05:52 PM
Photo Credit : ( Freepik )

सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर जाएं और ‘Register’ बटन पर क्लिक करें।

Photo Credit : ( Freepik )

यह पर अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे अपना नाम, जन्मतिथि आदि दर्ज करें, कैप्चा कोड को एंटर करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।

Photo Credit : ( Freepik )

अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP रिसीव होगा, उसे दर्ज करें।

Photo Credit : ( Freepik )

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई करने के बाद आप ‘My Profile’ पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, यह सारी जरूरी डिटेल दर्ज करें।

Photo Credit : ( Freepik )

अब टिकट बुक करने के लिए आपको अपने अकाउंट में पैसेंजर एड करने की जरूरत होगी। यह आप ‘Master List’ टैब पर क्लिक करें और अपना नाम, उम्र, लिंक व आईडी प्रूफ जैसी डिटेल्स एंटर करें।

Photo Credit : ( Freepik )

पैसेंजर एड करने के बाद, आप ट्रेन सर्च करना शुरु कर सकते हैं। अब Source स्टेशन, Destination स्टेशन एंटर करें और फिर ट्रेवल डेट और ट्रैवल क्लास एंटर करें।

Photo Credit : ( Freepik )

इसे बाद ट्रेन व क्लास सिलेक्ट और ‘Book Now’ बटन पर सिलेक्ट करें।

Photo Credit : ( Freepik )

अब पैसेंजर डिटेल्स (जैसे उनका नाम, उम्र व आईडी प्रूफ) एंटर करें और पेमेंट मेथड सिलेक्ट करके पेमेंट करें।

Photo Credit : ( Freepik )

पेमेंट होने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन मैसेज रिसीव होगा। आप टिकट की पीडीएफ सेव भी कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )