इन्वेस्टमेंट के इन 7 रूल के बारे में पता है?

May 28, 2025, 05:27 PM
Photo Credit : ( Freepik )

72 का नियम (Rule of 72)

यह नियम बताता है कि किसी निवेश को दोगुना होने में कितने समय लगेगा।

Photo Credit : ( Freepik )

114 का नियम (Rule of 114)

114 का नियम एक वित्तीय निवेश नियम है जो बताता है कि किसी निवेश को 3 गुना होने में कितना वक्त लगेगा।

Photo Credit : ( Freepik )

144 का नियम (Rule of 144)

यह एक वित्तीय निवेश नियम है जो यह अनुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है कि निवेश को 4 गुना होने में कितना वक्त लगेगा।

Photo Credit : ( Freepik )

100 माइनस आयु नियम (100 Minus Age Rule)

आपको इस नियम के अनुसार, अपनी उम्र को 100 नंबर से घटाना होगा। रिजल्ट इक्विटी एक्सपोजर का वह प्रतिशत है जो आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। शेष राशि को डेट में निवेश किया जा सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

न्यूनतम 10% निवेश रूल (Minimum 10% Investment Rule)

यह नियम कहता है कि निवेशकों को मौजूदा सैलरी का कम से कम 10 फीसदी निवेश करके शुरूआत करनी चाहिए और इसे हर वर्ष 10 फीसदी बढ़ाना चाहिए।

Photo Credit : ( Freepik )

4% विथड्रावल नियम (4% Withdrawal Rule)

इस नियम के अनुसार, यदि आप हर साल अपने रिटायरमेंट फंड का 4% निकालते हैं, तो आप अपने जीवन-यापन के खर्च को मैनेज कर सकेंगे।

Photo Credit : ( Freepik )

इमरजेंसी फंड (Emergency Fund)

इस नियम के अनुसार, आपको कम से कम 3-6 महीने के अपने मासिक खर्च के बराबर राशि अलग रखनी चाहिए। यह राशि आपात स्थिति के दौरान होने वाली परेशानी से आपको बचाती है।

Photo Credit : ( Freepik )

डिस्क्लेमर

ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।

Photo Credit : ( Freepik )