अनिल अग्रवाल का जन्म 24 जनवरी 1954 को बिहार के पटना में हुआ।
उनकी पढ़ाई-लिखाई पटना के Miller School से हुई।
उनके कारोबारी सफर की शुरुआत 1970 के मिड में स्क्रैप मेटल में ट्रेडिंग के साथ हुई।
1976 में उन्होंने Vendanta Limited की नींव रखी और मेटल स्क्रैप ट्रेडिंग में शुरुआत की।
उन्होंने साल 2003 में लंदन में Vedanta Resources Limited की स्थापना की।
वे वेदांता ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन है।
फोर्ब्स के रियल टाइम डेटा के अनुसार, Anil Agarwal की नेटवर्थ 4.2 बिलियन डॉलर है।
वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 926वें नंबर पर है।