अनिल अग्रवाल

Jul 17, 2025, 08:21 PM
Photo Credit : ( Anil Agarwal/X )

अनिल अग्रवाल का जन्म 24 जनवरी 1954 को बिहार के पटना में हुआ।

Photo Credit : ( Anil Agarwal/X )

उनकी पढ़ाई-लिखाई पटना के Miller School से हुई।

Photo Credit : ( Anil Agarwal/X )

उनके कारोबारी सफर की शुरुआत 1970 के मिड में स्क्रैप मेटल में ट्रेडिंग के साथ हुई।

Photo Credit : ( Anil Agarwal/X )

1976 में उन्होंने Vendanta Limited की नींव रखी और मेटल स्क्रैप ट्रेडिंग में शुरुआत की।

Photo Credit : ( Anil Agarwal/X )

उन्होंने साल 2003 में लंदन में Vedanta Resources Limited की स्थापना की।

Photo Credit : ( Anil Agarwal/X )

वे वेदांता ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन है।

Photo Credit : ( Anil Agarwal/X )

फोर्ब्स के रियल टाइम डेटा के अनुसार, Anil Agarwal की नेटवर्थ 4.2 बिलियन डॉलर है।

Photo Credit : ( Anil Agarwal/X )

वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 926वें नंबर पर है।

Photo Credit : ( Anil Agarwal/X )