हर्षिल का जन्म जयपुर, राजस्थान में हुआ।
उन्होंने IIT रुड़की (Roorkee) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
पढ़ाई के बाद कुछ समय जॉब की और फिर स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया।
हर्षिल ने साल 2014 में अपने दोस्त शशांक कुमार के साथ Razorpay की शुरुआत की।
Razorpay एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनी है।
हर्षिल माथुर Razorpay के को-फाउंडर हैं।
फोर्ब्स के रियल टाइम डेटा के अनुसार, हर्षिल माथुर की नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर है।
हर्षिल दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 3013वें स्थान पर है।