अमन गुप्ता

Jun 30, 2025, 06:59 PM
Photo Credit : ( Aman Gupta/X )

अमन गुप्ता का जन्म 1982 में दिल्ली में हुआ।

Photo Credit : ( Aman Gupta/X )

उन्होंने DPS आर.के.पुरम से स्कूली शिक्षा, B.Com दिल्ली यूनिवर्सिटी से और CA ICAI से की है।

Photo Credit : ( Aman Gupta/X )

अमन का विवाह Priya Dagar से हुआ और वे दो बेटियों के पिता हैं।

Photo Credit : ( Aman Gupta/X )

उन्होंने कैरियर की शुरुआत Citi बैंक में Assistant Manager के रूप में की।

Photo Credit : ( Aman Gupta/X )

उन्होंने 2016 में Sameer Mehta के साथ मिलकर boAt की शुरुआत की।

Photo Credit : ( Aman Gupta/X )

अमन गु्प्ता बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और सीएमओ है।

Photo Credit : ( Aman Gupta/X )

अमन शार्क टैंक इंडिया में जज भी हैं।

Photo Credit : ( Aman Gupta/X )

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये से अधिक है।

Photo Credit : ( Aman Gupta/X )