अमन गुप्ता का जन्म 1982 में दिल्ली में हुआ।
उन्होंने DPS आर.के.पुरम से स्कूली शिक्षा, B.Com दिल्ली यूनिवर्सिटी से और CA ICAI से की है।
अमन का विवाह Priya Dagar से हुआ और वे दो बेटियों के पिता हैं।
उन्होंने कैरियर की शुरुआत Citi बैंक में Assistant Manager के रूप में की।
उन्होंने 2016 में Sameer Mehta के साथ मिलकर boAt की शुरुआत की।
अमन गु्प्ता बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और सीएमओ है।
अमन शार्क टैंक इंडिया में जज भी हैं।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये से अधिक है।