आप 10 अंकों वाले PNR नंबर को रेलवे के निर्धारित नंबर पर SMS भेजकर आप स्टेटस जान सकते हैं।
आप कई ट्रेवल ऐप्स (जैसे IRCTC Rail Connect, Paytm आदि) के जरिए आप रियल टाइम में PNR स्टेटस जान सकते हैं।
आप स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाकर भी PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आप अगर ऑनलाइन टिकट बुक करते है, तो आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर एक कन्फर्मेशन मेल आती है। उसमें अक्सर एक डायरेक्ट लिंक भी होती है, जिससे आप आसानी से अपने टिकट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
IRCTC या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से भी आप पक्की जानकारी ले सकते हैं।
अगर आप अधिकतर यात्रा करते हैं तो ऐप या वेबसाइट पर अकाउंट में लॉगिन करके बुकिंग हिस्ट्री में PNR सेव करके रखें। आपको इससे बार-बार सर्च नहीं करना पड़ेगा और पुराने व आगामी टिकट की जानकारी एक ही जगह मिलेगी।
PNR का पूरा नाम "पैसेंजर नेम रिकॉर्ड" है। यह एक रेलवे डेटाबेस रिकॉर्ड है, जिसमें किसी भी यात्री की जानकारी रिकॉर्ड की जाती है।
PNR नंबर टिकट के ऊपरी बाएं कोने पर होता है। यह ई-टिकट पर एक अलग सेल में सबसे ऊपर लिखा होता है।