Jan 08, 2026
दुनिया में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिलों वाला देश भारत बन गया है। वैश्विक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 22.1 करोड़ से ज्यादा दोपहिया वाहन हैं, जिसके साथ वह इस लिस्ट में टॉप पर है।
Source: pexels
उभरती अर्थव्यवस्थाओं में दोपहिया वाहन आज भी आवाजाही की रीढ़ बने हुए हैं और परिवहन, व्यापार व रोजमर्रा की जिंदगी को आकार दे रहे हैं।
Source: pexels
इस वैश्विक सूची में एशियाई देशों का दबदबा साफ दिखाई देता है।
Source: pexels
इंडोनेशिया 11.2 करोड़ मोटरसाइकिलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि चीन में 8.5 करोड़ और वियतनाम में 5.8 करोड़ दोपहिया वाहन दर्ज किए गए हैं।
Source: pexels
दक्षिण एशिया में पाकिस्तान (2.5 करोड़) भी बड़ी बाइक आबादी वाला देश है।
Source: pexels
इसके बाद थाईलैंड (2.16 करोड़), मलेशिया (1.49 करोड़) और सऊदी अरब (1.42 करोड़) का नाम आता है।
Source: pexels
सूची में आगे ताइवान (1.4 करोड़), ब्राजील (1.29 करोड़), ईरान (1.17 करोड़) और जापान (1.04 करोड़) भी शामिल हैं।
Source: pexels
विशेषज्ञों के अनुसार, एशिया और अन्य उभरते देशों में दोपहिया वाहन कम लागत, बेहतर माइलेज और भीड़भाड़ वाले शहरों में आसान आवाजाही के कारण सबसे लोकप्रिय परिवहन साधन बने हुए हैं।
Source: pexels
यही वजह है कि आने वाले वर्षों में भी इन देशों में मोटरसाइकिलों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
Source: pexels
100 साल तक जीना चाहते हैं तो डाइट में इन 8 फूड को करें शामिल