VIDEO: कैमरे के सामने लड़के ने दिखाया हैरान करने वाला स्टंट, हाथ से पकड़कर मरोड़ दिया अपना सिर
वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स 180 डिग्री पर अपनी पूरी गर्दन घूमा देता है। सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो देखकर लोग हैरान है।

दुनिया में हैरतअंगेज करतब दिखाने वालों की कमी नहीं है। कुछ लोग ऐसे करतब दिखाते हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे और आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। कुछ ऐसे ही करतब का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स 180 डिग्री पर अपनी पूरी गर्दन घूमा देता है। सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो देखकर लोग हैरान है और इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो में कैमरे के सामने एक लड़का नजर आ रहा है। वह अपने बाल ठीक करता है और कैमरे से सामने कुछ कहता है। जिसके बाद वह शख्स थोड़ा आगे बढ़ता है और कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ा हो जाता है। जिसके बाद अपने हाथ से गर्दन को पकड़कर पूरा घूमा देता है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि उस शख्स का शरीर कैमरे के सामने उल्टा है और उसका चेहरा कैमरे के सामने हैं। बाद में वह गर्दन ठीककर लोगों को शुक्रिया बोलकर चला जाता है।
इस बता का पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह क्लिप, वीडियो शेयरिंग साइट eBaum’s World पर 18 जनवरी को शेयर की गई थी। एक शख्स ने इस पर प्रतिक्रियाा देते हुए कहा कि जब यह लड़का बूढ़ा हो जाएगा तो इसे गठिया (arthritis) हो जाएगा। दूसरे ने लिखा- मुझे यकीन नहीं है कि यह भयानक या है अद्भुत। वहीं, तीसरे ने कहा- इतने अजीगो-गरीब चीज मैंने कभी नहीं देखी है।
https://www.youtube.com/watch?v=jJmoCyj5d8Q