Dec 22, 2024
फोन का इस्तेमाल भला आज के समय में कौन नहीं करता होगा।
Source: pexels
आज के समय में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले फोन मार्केट में उपलब्ध हैं।
कई फोन ऐसे हैं जो हाई क्वालिटी कैमरे के साथ आते हैं।
लोग फोन से सेल्फी और फोटो खूब क्लिक करने के साथ ही वीडियो भी बनाते हैं।
अब तो फोन के कौमरे से शॉर्ट फिल्म भी बनाया जा सकता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि कैमरा को हिंदी में क्या कहते हैं।
दरअसल, कैमरा अंग्रेजी का शब्द है। इसका हिंदी शब्द थोड़ा कठिन है जिसके चलते लोग अंग्रेजी का शब्द इस्तेमाल करते हैं।
कैमरा को हिंदी में छायाचित्रक या फिर चित्रग्राही कहते हैं।
आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करके पूछ सकते हैं कि क्या उन्हें इसका हिंदी अब तक पता था या नहीं?
बाज सी तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे इस तस्वीर में छिपा अलग दिखने वाला मशरूम