Dec 04, 2024

एयरपोर्ट पर फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं ये चीजें

Vivek Yadav

हवाई जहाज से यात्रा सुविधाजनक होने के साथ ही समय भी कम लगता है।

Source: pexels

एयरपोर्ट पर खाने पीने से लेकर अन्य कई चीजें काफी महंगी मिलती हैं। लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि एयरपोर्ट पर कई चीजों फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

काफी लोग ऐसे हैं जो प्यास लगने पर एयरपोर्ट की दुकानों से पानी की बोतल खरीदते हैं। लेकिन हवाई अड्डे पर वाटर फिल्टर से आप फ्री में पानी भर सकते हैं। इसके साथ ही कई एयरलाइंस यात्रियों को फ्री में छोटी-छोटी पानी की बोतलें भी देती हैं।

एयरपोर्ट पर वाई-फाई की भी सुविधा होती है जिसे आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं होती है आप जितनी देर चाहें वाई-फाई का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा कई एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जिम की भी सुविधा होती है जहां आप बिना पैसा दिए एक्सरसाइज कर सकते हैं।

वहीं, एयरपोर्ट पर बैग पहचानने के लिए लगेज पर टैग लगाने की मांग कर सकते हैं जिसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता। इससे आप आसानी से अपने लगेज को पहचान सकते हैं।

एयरपोर्ट पर बुकस्टोर भी होते हैं जहां पर कई अच्छी और कई महंगी किताबें होती हैं। इन किताबों को आप फ्री में पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही मैगजीन भी फ्री में पढ़ सकते हैं।

हवाई जहाज में चोट लगने पर फ्लाइट अटेंडेंट फर्स्ट एड बॉक्स देती हैं जिसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता। (नोट: यह जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गई है।)

तेज दिमाग का लें टेस्ट, 9 सेकंड में ढूंढें फूलों में छिपी मधुमक्खी