समंदर के नीचे है दुनिया का इकलौता पोस्ट ऑफिस, भेज सकते हैं वाटरप्रूफ पोस्टकार्ड!

May 28, 2025, 03:21 PM
Photo Credit : ( Pexels )

क्या आपने कभी सोचा है कि समंदर की गहराई से भी पोस्टकार्ड भेजा जा सकता है? सुनने में अजीब लगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है। दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित वानुअतु देश के हिडअवे आइलैंड पर दुनिया का इकलौता अंडरवॉटर पोस्ट ऑफिस मौजूद है।

Photo Credit : ( vanuatupost.vu )

यह पोस्ट ऑफिस समुद्र की सतह से करीब 10 फीट नीचे, एक मरीन सैंक्चुअरी में स्थित है। यहां पर्यटक समुद्र के तीन मीटर नीचे जाकर वाटरप्रूफ पोस्टकार्ड भेज सकते हैं।

Photo Credit : ( vanuatupost.vu )

यह पोस्ट ऑफिस मई 2003 में वानुअतु पोस्ट द्वारा शुरू किया गया था और तब से यह एक अनोखी टूरिस्ट अट्रैक्शन बन गया है।

Photo Credit : ( vanuatupost.vu )

वानुअतु के इस अंडरवॉटर पोस्ट ऑफिस में आप स्नॉर्कलिंग या स्कूबा डाइविंग करके 10 फीट की गहराई तक पहुंच सकते हैं।

Photo Credit : ( vanuatupost.vu )

यहां पोस्टकार्ड भेजने के लिए पारंपरिक इंक स्टैम्प की जगह एक खास एम्बॉस्ड मोहर लगाई जाती है, जो इस पोस्ट ऑफिस की खास पहचान है।

Photo Credit : ( Pexels )

यदि कोई पर्यटक खुद गहराई तक नहीं जा पाता, तो वहां के स्टाफ उसकी मदद करते हैं। पोस्ट ऑफिस के खुलने के समय एक खास झंडा पानी की सतह पर लगाया जाता है, जिससे पता चलता है कि कर्मचारी पानी के अंदर मौजूद हैं।

Photo Credit : ( vanuatupost.vu )

इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस के बाहर एक अंडरवॉटर पोस्ट बॉक्स भी लगा है, जहां दिनभर पोस्टकार्ड डाले जा सकते हैं।

Photo Credit : ( vanuatupost.vu )

ये सभी कार्ड बाद में नियमित पोस्ट ऑफिस में भेजे जाते हैं और उन्हें इस अनोखी मोहर के साथ कैंसिल किया जाता है।

Photo Credit : ( vanuatupost.vu )

वानुअतु अपने 83 द्वीपों और समृद्ध समुद्री जीवन के लिए जाना जाता है। यहां की कोरल रीफ्स और रंग-बिरंगी मछलियां पर्यटकों को खूब भाती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

वानुअतु पोस्ट ने स्नॉर्कलिंग थीम पर डाक टिकट भी जारी किए हैं, जो इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाते हैं।

Photo Credit : ( vanuatupost.vu )

अगर आप कुछ नया और रोमांचक करना चाहते हैं, तो वानुअतु का यह अंडरवॉटर पोस्ट ऑफिस जरूर देखें। यह आपके सफर को यादगार बनाने वाला अनुभव होगा।

Photo Credit : ( Pexels )