बिहारी किसान की 1 लाख रुपये किलो वाली सब्जी, आपने खाई है
बिहारी किसान की 1 लाख रुपये किलो वाली सब्जी, आपने खाई है
क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी सब्जी कौन सी है?
हम बताएंगे कि सबसे महंगी सब्जी का नाम क्या है।
वैसे नाम जानने से पहले ये जानिए कि ये सब्जी 1 लाख रुपये प्रति किलो तक के हिसाब से बिकती है।
इस सब्जी को खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
इस सब्जी का नाम है हॉप शूट्स। मूल रूप से ये विदेशी सब्जी है।
बिहार के एक किसान ने करीब ढाई साल पहले इस सब्जी को अपने खेतों में उगा दिया था।
हॉप शूट्स को बिहारी किसान ने अपने यहां उगा कर तहलका मचा दिया था।
बता दें कि यह सब्जी अधिकांश अमेरिका और यूरोपीय देशों में ही उगती है।