ये है दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट, यहां प्लेन उतारने से डरते हैं पायलट

Dec 16, 2023 Archana Keshri

(Source: @richachart/instagram)

फ्लाइट एक परिवहन है जो यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में मदद करती है। दुनिया भर में हजारों एयरपोर्ट हैं, जहां हजारों प्लेन उतरते हैं और उड़ान भरते हैं, जिससे लोग एक जगह से दूसरी जगह आसानी से आ जा पाते हैं।

(Source: @willemjan1972/instagram)

कई एयरपोर्ट अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं तो कुछ अपने लग्जरी लुक के लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट कहां है?

(Source: @the.caribbean.network/instagram)

बता दें, दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट सबा आइलैंड पर है, जिसका नाम जुआनचो ई यारूस्किन एयरपोर्ट है।

(Source: @the.caribbean.network/instagram)

यह एयरपोर्ट इतना छोटा है कि कई पायलट यहां विमान उतारने से डरते हैं। दरअसल, यहां का रनवे महज 400 मीटर लंबा है।

(Source: @the.caribbean.network/instagram)

इस एयरपोर्ट को खतरनाक भी माना जाता है, क्योंकि छोटी सी गलती से विमान या तो समुद्र में गिर सकता है या चट्टानों से टकरा सकता है।

(Source: @joeypilotyt/instagram)

इस एयरपोर्ट से सेंट मार्टिन और यह सेंट यूस्टेटियस के लिए रोजाना सिर्फ 2 फ्लाइट ही उड़ान भरती हैं।

(Source: @smiley.tales/instagram)

जुआंचो यारूस्किन एयरपोर्ट 18 सितंबर 1963 में बनकर तैयार हुआ था।

(Source: @willemjan1972/instagram)

कुछ साल तक यहां सप्ताह में एक फ्लाइट थी, मगर बाद में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट पर उड़ानें बढ़ा दी गईं।

(Source: @aviation_world_forever/instagram)

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें