Mar 17, 2024
जिस तरह आम को फलों का राजा कहा जाता है उसी तरह आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है। इसकी डिमांड साल भर रहती है। आलू एक ऐसी सब्जी है जिससे कई तरह के व्यंजन बनाए जा सकते हैं।
Source: ile-noirmoutier.com
हमारे देश में आलू की कीमत आमतौर पर 20 से 40 रुपये प्रति किलो के आसपास रहती है। दुनियाभर में आलू की एक से बढ़कर एक वैरायटी मौजूद हैं।
Source: La Bonnotte Potato/Facebook
लेकिन आज हम आपको आलू की एक ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी। दुनिया का सबसे महंगा ये आलू फ्रांस में उगता है।
Source: La Bonnotte Potato/Facebook
फ्रांस के Ile De Noirmoutier द्वीप पर उगाया जाने वाला यह आलू 'ला बोनोटे' (La Bonnette) नाम से जाना जाता है। इस आलू की कीमत 50,000 से 90,000 रुपये किलो के आसपास है।
Source: La Bonnotte Potato/Facebook
दरअसल, यह आलू दुर्लभ प्रजाति की श्रेणी में आता है और पूरे साल में यह सिर्फ 10 दिनों के लिए ही बाजार में आता है। आलू की इस किस्म का उत्पादन पूरी दुनिया में केवल 100 टन के आसपास ही होता है।
Source: La Bonnotte Potato/Facebook
वही, इस आलू की पारंपरिक तरीकों से ही खेती की जाती है। किसान इसकी रोपाई अपने हाथों से ही करते हैं। यानी इसकी खेती के लिए मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
Source: La Bonnotte Potato/Facebook
इस आलू का आकार आम आलू से काफी छोटा होता है। इसका छिलका भी काफी पतला होता है। इसके अलावा यह आलू बहुत मुलायम होता है, जिसे आप हाथ से भी काट सकते हैं।
Source: La Bonnotte Potato/Facebook
इस आलू के स्वाद की बात करें तो इसमें नींबू, नमक और अखरोट का मिलाजुला स्वाद आता है। इस आलू में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं महंगा होने की वजह से कोई इसका छिलका भी कूड़े में नहीं डालता। इसका छिलका भी बहुत फायदेमंद होता है।
Source: La Bonnotte Potato/Facebook
रेलवे ट्रैक पर क्यों रखे होते हैं पत्थर, क्या कहते हैं इन्हें?