Feb 08, 2024
सबसे जरूरी बात ये है कि सिगरेट पीना या तंबाकू का सेवन करना सरासर गलत बात है। यह आपकी जान भी ले सकता है।
Source: pexels
खुद को धूम्रपान से दूर रखने में ही भलाई है। इससे ना सिर्फ आपका स्वास्थ्य सही रहेगा बल्कि पैसे भी व्यर्थ नहीं होंगे।
धूम्रपान के नुकसान जानने के बाद भी लोगों को इसकी लत पड़ जाती है। हालांकि कुछ लोग शौक के लिए भी पीते हैं।
भारत में हर साल धूम्रपान से लाखों लोग कैंसर की चपेट में आकर अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं।
भारत में औसतन 10 से 20 रुपये की सिगरेट सबसे ज्यादा पी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट का नाम।
दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट है ट्रेजरर। यह लंदन बेस्ड कंपनी है।
यह सिगरेट रईसों के लिए स्टेटस सिंबल बन चुका है। बड़े-बड़े धनकुबेर जो सिगरेट के शौकीन हैं वो अकसर यही सिगरेट पीते हैं।
बात इस सिगरेट के कीमत की करें तो इसके एक पैकेट का दाम 5500 रुपये है। मतलब एक सिगरेट 550 रुपये की।
कई सालों तक ताजा रहता है 130 करोड़ का ये गुलाब का फूल