Apr 26, 2024

ये है Gold से बना दुनिया का पहला होटल,  बाथरूम से लेकर खिड़की तक में जड़ा है सोना

Archana Keshri

दुनिया में कई ऐसी इमारतें बनी हैं जो अपनी खास डिजाइन के लिए जानी जाती हैं। इनका डिजाइन कुछ ऐसा होता है जो इन्हें दुनियाभर में फेमस कर देता है।

Source: dolcehanoigoldenlake.com

इन्हीं में से एक है वियतनाम की राजधानी हनोई में बना एक अनोखा होटल। इस होटल का नाम 'The Dolce by Wyndham Hanoi Golden Lake' है।

Source: dolcehanoigoldenlake.com

यह दुनिया का ऐसा पहला होटल है जो 24 कैरेट गोल्ड से बना है। यह होटल 25 फ्लोर का है, जिसमें 400 कमरे हैं। यह एक 5 स्टार होटल है, जिसका निर्माण साल 2009 में शुरू हुआ था।

Source: dolcehanoigoldenlake.com

साल 2020 में खोले गए इस होटल के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां हर एक चीज पर सोने की परत चढ़ी हुई है। इस होटल की दीवारें, खिड़कियां और नीचे लगी टाइल्स तक गोल्ड प्लेटेड हैं।

Source: dolcehanoigoldenlake.com

इसके अलावा यहां पर बर्तन, टॉयलेट सीट, बाथरूम, सिंक, शावर सबकुछ सोने से बना हुआ है। यहां के कमरों में फर्नीचर और साज-सज्जा के सामान पर भी गोल्ड की परत चढ़ाई हुई है।

Source: dolcehanoigoldenlake.com

इस होटल में गोल्ड प्लेटेड इंफिनिटी पूल, गोल्ड लॉबी और यहां तक की लिफ्ट भी सोने से बनी हुई है। इस होटल में प्रवेश करते ही आपको शाही होने का आनंद मिलेगा।

Source: dolcehanoigoldenlake.com

इस गोल्डन होटल के कर्मचारियों का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है। यह होटल सभी सुविधाओं से लैस है। इस होटल में ठहरने का शुरुआती किराया 20 हजार रुपये है।

Source: dolcehanoigoldenlake.com

इस होटल में कुल 6 प्रकार के रूम्स और 6 प्रकार के सुइट हैं। इस होटल के कमरे में एक रात रुकने के लिए डबल बेडरूम सुइट का किराया 75 हजार रुपये है, जबकि प्रेसिडेंशियल सुइट की कीमत 4.85 लाख रुपये है।

Source: dolcehanoigoldenlake.com

बिल गेट्स समेत कई बड़े स्टार्स पी चुके हैं चाय, मगर क्या जानते हैं डॉली चायवाला का असली नाम