Feb 05, 2024

धरती पर आज भी मौजूद हैं 4000 से 9000 साल पुराने ये 8 पेड़

Archana Keshri

Old Tjikko

ओल्ड टिजिक्को स्वीडन में स्थित एक नॉर्वे स्प्रूस ट्री है, जो 9,550 साल पुराना है।

Source: Pinterest

Great Grandfather

ग्रेट ग्रैंडफादर चिली में स्थित एक साइप्रेस ट्री है, जो 5,484 साल पुराना है।

Source: Pinterest

Methuselah

कैलिफोर्निया के व्हाइट माउंटेन में स्थित यह प्राचीन ब्रिसलकोन पाइन 4,855 साल पुराना है।

Source: Pinterest

Llangernyw Yew

वेल्स के लांगरन्यू में सेंट डाइगेन चर्च के चर्चयार्ड में स्थित यह पेड़ 4,000 से 5,000 वर्ष पुराना है।

Source: Pinterest

Sarv-e Abarqu

ईरान के अबरकूह में स्थित यह एक प्राचीन सरू का पेड़ है, जो 4,000 से 4,500 साल पुराना है।

Source: Pinterest

Alerce Tree

एलर्स फ़िट्ज़रोया कप्रेसोइड्स का एक सामान्य नाम है, जो एंडीज की पहाड़ियों पर मिलती है। यह पेड़ 3,637 साल पुराना है।

Source: Pinterest

The Senator

यह फ्लोरिडा के बिग ट्री पार्क में स्थित एक बाल्ड साइप्रस है, जो लगभग 3,500 वर्ष पुराना है।

Source: Pinterest

Hundred Horse Chestnut

यह पेड़ सिसिली में माउंट एटना के पूर्वी ढलान पर, सेंट एलेसियो में लिंगुआग्लोसा रोड पर स्थित है। यह शाहबलूत का पेड़ 2,000 से 4,000 वर्ष पुराना माना जाता है।

Source: Pinterest

एक जैसे 2 नंबर ढूंढने में चकरा जाएगा सिर, 10 सेकंड में कर दिया सॉल्व तो कहलाएंगे जीनियस