ये मकड़ी नहीं बुनती अपना जाल, भेड़िये की तरह करती है शिकार 

Dec 16, 2023 Archana Keshri

(Source: Freepik-Pexels)

दुनिया में कई तरह के कीड़े-मकौड़े मौजूद हैं, जिनमें से कुछ खतरनाक और जानलेवा भी होते हैं। कुछ कीड़े घरों में भी दिखाई दे जाते हैं, जिनमें से एक है मकड़ी।

आपने कभी न कभी अपने घर के किसी कोने में मकड़ी को जाला बुनते हुए तो जरूर देखा होगा।

लेकिन दुनिया में एक मकड़ी ऐसी भी है जो कभी अपना जाला नहीं बुनती।

इस मकड़ी का नाम है वुल्फ स्पाइडर यानी भेड़िया मकड़ी। भूरे-काले रंग की इस मकड़ी के शरीर पर गहरी धारियां होती हैं। 

यह मकड़ी भेड़िये की तरह दौड़कर और छलांग मारकर शिकार करती है

ये मकड़ियां  घास के मैदानों, पहाड़ों, रेगिस्तानों, रेनफॉरेस्ट्स और वेटलैंड्स में रहती हैं।

ये मकड़ियां अपने बच्चों को पीठ पर लेकर घूमती हैं। अगर आपको यह मकड़ी कहीं दिख जाए तो भूलकर भी इसे मारने की कोशिश न करें।

अगर कोई इस मकड़ी को मारने की कोशिश करता है तो इसकी पीठ पर बैठी सैकड़ों छोटी मकड़ियां बाहर निकल आती हैं और तेजी से चारों ओर फैल जाती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें