Jan 15, 2024
अक्सर हम बातचीत के दौरान कई मुहावरों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक है '36 का आंकड़ा'।
Source: freepik
इस मुहावरे का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जिनके बीच आपस में मतभेद होते हैं और एक दूसरे से मिलना भी पसंद नहीं करते।
Source: freepik
इस मुहावरे को लेकर आपके मन में ये सवाल जरूर उठते होंगे कि आखिर इसमें 36 संख्या का ही प्रयोग क्यों किया जाता है, 35, 37 या दूसरे नंबर्स का क्यों नहीं?
Source: pexels
चलिए आपको बताते हैं कि आखिर हम 36 नंबर का ही क्यों इस मुहावरे में इस्तेमाल करते हैं।
Source: freepik
आपको बता दें, आज के समय में हम नंबर्स लिखने और पढ़ने के लिए रोमन संख्या जैसे 1, 2, 3, 4, 5, 6... आदि संख्याओं का इस्तेमाल करते हैं।
Source: pexels
लेकिन अगर हम अपनी मातृभाषा हिंदी में नंबर्स लिखेंगे तो हम देवनागरी का प्रयोग करेंगे। हिंदी देवनागरी में नंबर्स इस प्रकार लिखे जायेंगे: १, २, ३, ४, ५, ६...
Source: freepik
हिंदी में जहां 3 को ३ लिखा जाता है, वहीं 6 को ६ लिखा जाएगा। अगर आप इन दोनों नंबरों को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये दोनों नंबर एक-दूसरे का प्रतिबिंब लगते हैं।
Source: canva
यानी जब आप 36 को हिंदी में '३६' लिखते हैं तो दोनों अंक ३ और ६ एक दूसरे की तरफ पीठ करके खड़े हुए दिखाई देते हैं।
Source: canva
यह आकृति विरोध का संकेत देते नजर आ रहे है। ऐसा लग रहा है मानों दोनों नंबरों के बीच टकराव हो गया है और वे एक दूसरे को वे देखाना नहीं चाहते।
Source: freepik
यह संख्या उन लोगों के चरित्र का वर्णन करता है जो एक दूसरे की सोच से सहमत ना होने के साथ-साथ एक दूसरे के विपरीत खड़े होते हैं और एक दूसरे की हर बात काटते रहते हैं।
Source: pexels
भारत में पूजी जाने वाली गौ माता है इस देश की राष्ट्रीय पशु