Jan 11, 2024

बंदर क्यों छीन लेते हैं लोगों के पर्स, टोपी और चश्मे? जानिए वजह

Suneet Kumar Singh

वृंदावन हमारे देश का मशहूर तीर्थ स्थल है। रोजाना सैकड़ों लोग यहां श्रद्धा भाव के साथ आते हैं।

Source: pexels

भगवान कृष्ण की इस पावन नगरी में श्रद्धालुओं को बंदरों से रूबरू होना पड़ता है।

Source: pexels

अकसर देखा जाता है कि बंदर लोगों के बैग, टोपी, चश्मे सहित खाने-पीने की चीजें तक छीन लेते हैं।

Source: pexels

इसके पीछे पौराणिक मान्यताएं हैं। कहा जाता है कि वृंदावन में जो बंदर हैं वो किसी ना किसी साधु-महात्मा के अवतार हैं।

Source: pexels

माना जाता है कि भगवान कृष्ण के काल में हर किसी को उसके कर्मों के हिसाब से पुनर्जन्म मिला है। यहां के बंदरों का साधुओं का पुनर्जन्म बताया जाता है।

Source: pexels

कहा जाता है कि ये बांकेबिहारी के दर्शन करने आने वालों के सामान इसलिए छीन ले जाते हैं ताकि उन्हें भी प्रसाद खाने को मिले।

Source: pexels

जब लोग इन बंदरों को प्रसाद खिलाते हैं तब ये उनका सामान लौटा देते हैं।

Source: pexels

हालांकि ये मात्र एक पौराणिक कारण है। बंदरों की इस हरकत की कोई वैज्ञानिक वजह अभी सामने नहीं आई है।

Source: pexels

धुरंधरों को भी नहीं मालूम होगा हिंदी का सबसे लंबा शब्द