Feb 27, 2024
हिंदू धर्म में मान्यता है कि किन्नरों की दुआओं में काफी शक्ति होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि किन्नर का अंतिम संस्कार आधी रात में किया जाता है।
Source: express-archives
कहा जाता है कि किन्नरों को मौत का आभास पहले से ही हो जाता है जिसके बाद वो कहीं आना-जाना और खाना बंद कर देते हैं।
Source: express-archives
ऐसे समय में किन्नर सिर्फ पानी पीते हैं। इसके साथ ही ये भी मान्यता है कि मरणासन्न किन्नर की दुआ में काफी शक्ति होती है।
Source: express-archives
मृत्यु के बाद उनकी शवयात्रा आधी रात में चुपचाप ले जाई जाती है।
Source: express-archives
इसके साथ ही इनके शव को खड़ा करके अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है।
Source: express-archives
किन्नर समाज का मानना है कि रात में इसलिए वो अंतिम क्रिया करते हैं ताकी कोई इंसान उसे देख न पाए।
Source: express-archives
क्योंकि उन्हें लगता है कि कोई इंसान किन्नर के शव को देख ले तो वह अगले जन्म में किन्नर ही बनेगा। इसी कारण आधी रात में अंतिम संस्कार किया जाता है।
Source: express-archives
शव यात्रा से पहले मृतक को जूते-चप्पलों से पीटा और गालियां दी जाती हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकी मृतक किन्नर ने जीते जी अगर कोई अपराध किया हो तो उसका प्रायश्चित हो जाए और उसे अगला जन्म इंसान का मिले।
Source: express-archives
इस जीव की हैं 10 आंखें और 32 दिमाग, शरीर की लंबाई जानकर चौंक जाएंगे आप