Feb 16, 2024
आपने अपने आस-पास कई लोगों को किसी के बारे में ये कहते हुए सुना होगा कि 'वो तो एक नंबर का 420 है'। यह नंबर धोखाधड़ी या छल करने वाले व्यक्ति से जोड़ा जाता है।
Source: pexels
लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस नंबर का इस्तेमाल धोखाधड़ी और छल करने वालों के लिए क्यों किया जाता है।
Source: pexels
आपको बता दें कि यह सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि इसका कानूनी अस्तित्व है।
Source: freepik
दरअसल, नंबर 420 भारतीय दंड संहिता (IPC) की एक धारा है।
Source: freepik
यह धारा उन लोगों पर लगाई जाती है जो दूसरे व्यक्ति को धोखा देते हैं, बेईमानी करते हैं या झांसे में लेकर किसी की संपत्ति हड़प लेते हैं।
Source: pexels
420 संख्या को इंग्लिश के शब्द 'Cheating' के साथ जोड़ा जाता है।
Source: freepik
इसीलिए 420 संख्या धोखा, बेईमानी और छल-कपट से जुड़ा है।
Source: freepik
बता दें, इस धारा के तहत, यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी दूसरे व्यक्ति को धोखा देता है और उसे नुकसान पहुंचाता है, तो उसे 7 साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है।
Source: freepik
लिपस्टिक को हिंदी में क्या कहते हैं, जानते हैं आप?