Feb 16, 2024
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है।
Source: express-archives
मान्यता है कि इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख शांति बनी रहती है।
Source: pexels
गुड लक के लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर के साथ ही लोग दुकानों में भी रखते हैं।
Source: express-archives
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लाफिंग बुद्धा क्यों हमेशा हंसते रहते हैं। आखिर वो कौन थे।
Source: express-archives
दरअसल, भगवान बुद्ध के भारत के अलावा चीन और जापान में भी कई शिष्य थे जिसमें से एक होतेई थे।
Source: express-archives
मान्यताओं के अनुसार जब होतेई ने बौद्ध धर्म को स्वीकार किया और उन्हें आत्मज्ञान प्राप्त हुआ तो उसके बाद वो जोर-जोर से हंसने लगे।
Source: express-archives
अपनी इस हंसी के कारण वह लोगों को हंसाते और सुखी रहने की सीख देने लगे। वो जहां भी जाते लोगों को अपना पेट दिखाकर हंसाते थे।
Source: express-archives
इसी के बाद उन्हें लोग हंसता हुआ बुद्धा यानी लाफिंग बुद्धा कहने लगे।
Source: express-archives
भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ तो पाकिस्तान का क्या, नहीं रुकेगी हंसी