Mar 19, 2025

बाकी सांपों से किंग कोबरा क्यों होता है ज्यादा खतरनाक?

Vivek Yadav

पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक सांपों की प्रजातियां हैं।

Source: express-archives

कई सांप कम जहरीले होते हैं तो कई इतने कि काटने के बाद कुछ ही सेकंड में मौत हो सकती है।

Source: pexels

दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक

किंग कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। आइए जानते हैं क्यों इतना खतरनाक होता है ये सांप:

Source: express-archives

इकलौता ऐसा सांप

किंग कोबरा अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा जमीन से ऊपर उठा सकता है जो इसे डरावना बनाता है।

Source: express-archives

किंग कोबरा में कौन सा जहर पाया जाता है

किंग कोबरा में न्यूरोटॉक्सिक जहर पाया जाता है जो नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है।

Source: express-archives

मार सकता लकवा

इसके काटने से ब्लड क्लॉटिंग, हृदय की धड़कनें बंद होने लगती हैं और हार्ट फेल होने के साथ ही लकवा भी मार सकता है।

Source: express-archives

एक बार में कितना जहर छोड़ता है

किसी भी शिकार पर हमला करने पर किंग कोबरा एक बार में 200 से 500 मिलीग्राम तक जहर उसके अंदर छोड़ देता है जिससे समय रहते अगर इलाज नहीं हुआ तो कुछ ही सेकंड में मौत हो सकती है।

Source: express-archives

एक बार में ले सकता है इतने लोगों की जान

किंग कोबरा का जगह एक बार में 20 लोगों की जान ले सकता है। साथ ही ये हाथी जैसे भारी-भरकम जानवर को भी मार सकता है।

Source: express-archives

इलाके में नहीं घूस सकता दूसरा सांप

किंग कोबरा अपने इलाकों में किसी अन्य सांप को नहीं घुसने देते हैं। जहां ये होते हैं वहां कि इन्हें अच्छे से पहचान होती है। यहां तक कि ये दूसरे सांपों को भी खा जाते हैं।

Source: express-archives

चिड़ियाघर में सांप को खाने में क्या देते हैं?