प्लास्टिक स्टूल के बीच में क्यों होता है छेद, नहीं जानते होंगे वजह

हमारे आसपास कई सारी ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिन्हें हम डेली लाइफ में तो खूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे जुड़े रोचक बातों के बारे में बहुत कम ही पता होता है।

इन्हीं में से एक है प्लास्टिक का स्टूल जिसमें हमें एक छोटा सा छेद नजर आता है।

लेकिन, क्या आपको पता है कि इसमें ये छोटा सा छेद क्यों होता है।

हो सकता है काफी लोगों को पता होगा लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें नहीं पता होगा।

स्टूल में छेद प्रेशर और वैक्यूम पास करने के लिए होता है। जिसकी वजह से स्टूल ढेर सारे होकर भी एक के ऊपर एक रखकर कम जगह में सिमट जाते हैं।

अगर इसमें होल न हो तो स्टूल को एक के ऊपर एक रखने से प्रेशर और वैक्यूम के चलते ये आपस में चिपक सकते हैं।

इसके साथ ही सेफ्टी के तौर पर भी ये छेद काफी अहम होता है। दरअसल, जब भी कोई व्यक्ति स्टूल पर बैठता है तो इस छोटे से छेद के चलते उसका वजन सामान रूप से चारों तरफ बराबर में बंट जाता है।

अगर स्टूल में होल न दिया गया हो तो बैठने पर ये आसानी से टूट सकता है।