टेढ़ी ही क्यों होती है कुत्ते की पूंछ, आज जान लें वजह

'कुत्ते की पूंछ हमेशा टेढ़ी रहती है' ये कहावत तो हर किसी ने एक न एक बार जरूर सुनी होगी।

क्यों होती है टेढ़ी

लेकिन क्या आपको पता है कि कुत्ते की पूंछ टेढ़ी ही क्यों होती है। आइए जानते हैं:

सर्जरी से हो सकती है सीधी

आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, आज के समय में सर्जरी के जरिए कुत्तों की पूंछ को सीधा किया जा सकता है। लेकिन ये उनकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है।

नस्ल और जींस पर निर्भर

दरअसल, कुत्तों में पूंछ का टेढ़ापन उनकी नस्ल और जींस पर निर्भर करता है।

ये है कारण

वैज्ञानिकों की माने तो, कुत्तों की टेढ़ी पूंछ के पीछे कारण ठंड भी है।

पूर्वजों की है देन

कई विशेषज्ञ मानते हैं कि, कुत्तों के पूर्वज ठंडी जगहों पर रहते थे जहां वो अपनी पूंछ को मोड़कर रखते थे।

ठंड से बचने के लिए

ठंड से बचने के लिए कुत्ते अपनी पूंछ को मोड़कर नाक तक रखते थे जिससे उन्हें गर्मी मिल सके। इसके बाद ये आदत स्थाई हो गई।

हर कुत्ते की पूंछ टेढ़ी नहीं होती

हालांकि, हर कुत्ते की पूंछ टेढ़ी नहीं होती है। बसेंजी और फराहो हाउंड जैसी कई कुत्तों की प्रजातियां हैं जिनकी पूंछ प्राकृतिक तौर पर सीधी होती है।