'कुत्ते की पूंछ हमेशा टेढ़ी रहती है' ये कहावत तो हर किसी ने एक न एक बार जरूर सुनी होगी।
लेकिन क्या आपको पता है कि कुत्ते की पूंछ टेढ़ी ही क्यों होती है। आइए जानते हैं:
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, आज के समय में सर्जरी के जरिए कुत्तों की पूंछ को सीधा किया जा सकता है। लेकिन ये उनकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है।
दरअसल, कुत्तों में पूंछ का टेढ़ापन उनकी नस्ल और जींस पर निर्भर करता है।
वैज्ञानिकों की माने तो, कुत्तों की टेढ़ी पूंछ के पीछे कारण ठंड भी है।
कई विशेषज्ञ मानते हैं कि, कुत्तों के पूर्वज ठंडी जगहों पर रहते थे जहां वो अपनी पूंछ को मोड़कर रखते थे।
ठंड से बचने के लिए कुत्ते अपनी पूंछ को मोड़कर नाक तक रखते थे जिससे उन्हें गर्मी मिल सके। इसके बाद ये आदत स्थाई हो गई।
हालांकि, हर कुत्ते की पूंछ टेढ़ी नहीं होती है। बसेंजी और फराहो हाउंड जैसी कई कुत्तों की प्रजातियां हैं जिनकी पूंछ प्राकृतिक तौर पर सीधी होती है।