Dec 22, 2025
गली के कुत्ते हों या पालतू डॉग, आपने अक्सर देखा होगा कि वे कुछ खास लोगों को देखते ही अचानक जोर-जोर से भौंकने लगते हैं, जबकि उसी रास्ते से गुजरने वाले बाकी लोग बिना किसी परेशानी के निकल जाते हैं।
Source: pexels
कई बार यह स्थिति डराने वाली भी हो जाती है। आखिर ऐसा क्यों होता है? क्या कुत्तों को सच में खतरे का अंदाजा पहले से हो जाता है? आइए जानते हैं इसके पीछे के वैज्ञानिक और व्यवहारिक कारण।
Source: pexels
कुत्ते इंसानों की बॉडी लैंग्वेज और चाल-ढाल को बेहद ध्यान से समझते हैं। तेज चलना, हाथों का ज्यादा हिलना, अचानक रुकना या सीधे आंखों में घूरकर देखना उन्हें खतरे का संकेत लगता है। ऐसे लोगों पर वे ज्यादा भौंकते हैं। इसके उलट जो व्यक्ति शांत तरीके से चलता है और कुत्ते को नजरअंदाज करता है, उस पर कुत्ते आमतौर पर कम प्रतिक्रिया देते हैं।
Source: pexels
हर कुत्ता अपने आसपास के इलाके को अपनी टेरिटरी समझता है। जब कोई अजनबी उस सीमा में प्रवेश करता है, तो भौंकना उनके लिए चेतावनी देने का तरीका होता है। खासतौर पर अगर कोई व्यक्ति तेज आवाज करता हुआ या अचानक सामने आ जाए, तो कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं।
Source: pexels
कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसानों की तुलना में 10,000 से 1,00,000 गुना अधिक होती है। वे इंसान के शरीर से निकलने वाली घबराहट, डर, तनाव या नशे की गंध तक पहचान लेते हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि सामने वाला व्यक्ति खतरा बन सकता है, इसलिए वे भौंककर खुद को और अपने इलाके को सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं।
Source: pexels
अगर किसी कुत्ते को बचपन में किसी इंसान से बुरा अनुभव हुआ हो, जैसे पत्थर मारना, डराना या चोट पहुंचाना तो वह उन जैसे कपड़े, चाल या हाव-भाव वाले नए लोगों को देखकर भी भौंकने लगता है। यह उनका डिफेंस मैकेनिज्म होता है।
Source: pexels
कुत्तों की मेमोरी काफी तेज होती है। वे चेहरे, चाल और व्यवहार को लंबे समय तक याद रखते हैं। इसी वजह से अगर कोई व्यक्ति पहले उन्हें नुकसान पहुंचा चुका हो, तो वे भविष्य में उससे मिलते-जुलते व्यक्तियों पर भी सतर्क हो जाते हैं।
Source: pexels
पालतू कुत्तों में अपने मालिक और घर की सुरक्षा की भावना बहुत मजबूत होती है। ऐसे में अगर कोई अजनबी उन्हें असहज लगे, तो वे तुरंत अलर्ट मोड में आकर भौंकने लगते हैं। यह उनका नेचुरल प्रोटेक्टिव बिहेवियर है।
Source: pexels
अगर किसी रास्ते पर कुत्ता आप पर भौंकने लगे, तो घबराएं नहीं। शांत रहें, सीधे आंखों में न देखें, तेज कदम या हाथ ज्यादा हिलाने से बचें। कुत्ते को इग्नोर करते हुए कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ें। ज्यादातर मामलों में ऐसा करने से कुत्ता भौंकना बंद कर देता है।
Source: pexels
अगर आपका पालतू कुत्ता किसी खास व्यक्ति पर बार-बार भौंकता है, तो उसे हल्के में न लें। कई बार कुत्ते इंसानों से पहले खतरे को महसूस कर लेते हैं। यह उनकी सतर्कता और इंद्रियों की ताकत का संकेत हो सकता है।
Source: pexels
दिमाग घुमा देने वाला Optical Illusion: उल्टे 38 के बीच छुपा है 28, क्या आप ढूंढ पाए?