Mar 08, 2024

आखिर क्यों सड़क पर नहीं, पटरियों पर चलती है ट्रेन? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Archana Keshri

भारत में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। आपने भी कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की होगी। ऐसे में कुछ लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि ट्रेनें सिर्फ पटरियों पर ही क्यों चलती हैं, सड़क पर क्यों नहीं?

Source: pexels

अगर आप इसके पीछे की खास वजह नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको इस राज के बारे में बताते हैं।

दरअसल, इसको पटरियों पर चलाने के पीछे कई कारण हैं। जिनमें से पहला कारण है ट्रेन का भारी वजन है।

Source: pexels

ट्रेन का वजन सड़क पर चलने वाली बाकी गाड़ियों से बहुत ज्यादा होता है। जहां एक लोडेड ट्रक का वजन 15 से 20 टन होता है, वहीं एक मालगाड़ी का वजन 100 टन से अधिक हो सकता है।

Source: pexels

जहां एक लोडेड ट्रक का वजन 15 से 20 टन होता है, वहीं एक मालगाड़ी का वजन 100 टन से अधिक हो सकता है।

Source: pexels

इसके अलावा ट्रक के पहिए लगभग 10 इंच चौड़े होते हैं। लेकिन ट्रेन के पहिए की चौड़ाई 4 इंच होती है। ऐसे में ट्रेन के पहिए को करीब ढाई से तीन गुना ज्यादा दबाव झेलना पड़ता है।

Source: pexels

इस हिसाब से अगर ट्रेन को सड़क पर चलाया जाएगा तो इसके लिए 10-12 गुना ज्यादा मजबूत सड़कों की जरूरत होगी। ऐसी मजबूत सड़क बनाने के लिए काफी पैसा और समय लेगगा।

Source: pexels

बता दें, सड़क मिट्टी के ऊपर बनी होती है, जिसके कारण यह ट्रेन का वजन सहन नहीं कर सकती और इसके वजन के कारण धंस सकती है।

वहीं, ट्रेन की पटरी के नीचे स्लीपर डालकर उसके लोड को ज्यादा एरिया में फैला दिया जाता है, जिस कारण सड़क के धंसने की परेशानी दूर हो जाती है। यही वजह है कि ट्रेन पटरियों पर चलाई जाती है।

Source: pexels

अंग्रेजी में ड्राइविंग लाइसेंस तो हिंदी में क्या कहते हैं?