धरती पर एक से बढ़कर एक जहरीले सांप मौजूद हैं। कई ऐसे जहरीले सांप हैं जिनके काटने से कुछ ही देर में मौत हो सकती है।
वहीं, नेवला और सांप की लड़ाई के बारे में लगभग सभी ने सुना होगा। सोशल मीडिया पर आए दिन दोनों की लड़ाई की वीडियो वायरल होती रहती है।
लड़ाई में ज्यादातर नेवला की जीत होती है। नेवला या तो सांप को मार देता है या फिर घायल कर देता है।
इस दौरान कई बार नेवले को सांप काट भी लेता है लेकिन इसके बाद भी नेवला बच जाता है। कहते हैं कि, उस पर सांप के जहर का असर नहीं होता है।
इससे पहले दोनों के बीच दुश्मनी का कारण जान लेते हैं। दरअसल, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, सांप को नेवले के बच्चे भोजन के तौर पर काफी अच्छे लगते हैं।
अपने बच्चे को बचाने के लिए नेवला सांप से भिड़ जाता है। इसी वजह से दोनों के बीच दुश्मनी चलती आ रही है।
नेवले की बॉडी के अंदर खास एसिट्लोक्लिन रिफ्लेक्स होता है जिसकी वजह से सांप के जहर के अंदर मौजूद न्यूरोटॉक्सिन से नेवला बच जाता है।
नेवले के डीएनए में मौजूद अल्फा और बीटा ब्लॉकर्स जहर को नुकसान पहुंचाने से रोकते हैं। जिसके चलते अगर सांप नेवले को काट भी लेता है तो उसकी जान बच जाती है। हालांकि, कई बार सांप के काटने से नेवले की मौत भी हो जाती है।