Apr 01, 2024

नेवले पर क्यों नहीं होता सांप के जहर का असर? ये है कारण

Vivek Yadav

धरती पर एक से बढ़कर एक जहरीले सांप मौजूद हैं। कई ऐसे जहरीले सांप हैं जिनके काटने से कुछ ही देर में मौत हो सकती है।

Source: Pinterest

वहीं, नेवला और सांप की लड़ाई के बारे में लगभग सभी ने सुना होगा। सोशल मीडिया पर आए दिन दोनों की लड़ाई की वीडियो वायरल होती रहती है।

Source: Pinterest

लड़ाई में ज्यादातर नेवला की जीत होती है। नेवला या तो सांप को मार देता है या फिर घायल कर देता है।

Source: Pinterest

इस दौरान कई बार नेवले को सांप काट भी लेता है लेकिन इसके बाद भी नेवला बच जाता है। कहते हैं कि, उस पर सांप के जहर का असर नहीं होता है।

Source: Pinterest

इससे पहले दोनों के बीच दुश्मनी का कारण जान लेते हैं। दरअसल, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, सांप को नेवले के बच्चे भोजन के तौर पर काफी अच्छे लगते हैं।

Source: pexels

अपने बच्चे को बचाने के लिए नेवला सांप से भिड़ जाता है। इसी वजह से दोनों के बीच दुश्मनी चलती आ रही है।

Source: Pinterest

नेवले की बॉडी के अंदर खास एसिट्लोक्लिन रिफ्लेक्स होता है जिसकी वजह से सांप के जहर के अंदर मौजूद न्यूरोटॉक्सिन से नेवला बच जाता है।

Source: Pinterest

नेवले के डीएनए में मौजूद अल्फा और बीटा ब्लॉकर्स जहर को नुकसान पहुंचाने से रोकते हैं। जिसके चलते अगर सांप नेवले को काट भी लेता है तो उसकी जान बच जाती है। हालांकि, कई बार सांप के काटने से नेवले की मौत भी हो जाती है।

Source: Pinterest

7 साल पीछे है इस देश का कैलेंडर, इसके 1 साल में होते हैं 13 महीने