Feb 14, 2024

बंदर क्यों नहीं जानता अदरक का स्वाद? आज जान लें जवाब

Vivek Yadav

रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई मुहावरों का भी इस्तेमाल करते हैं।

Source: pexels

जिसमें से एक फेमस मुहावरा है- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद।

इसका अर्थ होता है किसी मूर्ख को गुण की परख न होना या अज्ञानी को किसी के महत्व का पता न होना।

कई बार आपने देखा भी होगा कि बंदर अदरक को खाने के बजाय फेंक देते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बंदर को अदरक का स्वाद क्यों नहीं पता होता।

दरअसल, अदरक न तो मीठा होता है, न खट्टा, न कड़वा और न ही तीखा होता है।

ऐसे में बंदर अदरक के स्वाद को पहचान नहीं पाते और इसे फेंक देते हैं।

बता दे कि, अदरक पाचन, सर्दी-खांसी से लेकर कई और समस्याओं में बेहद ही लाभकारी होता है।

Valentines Day पर कपल्स का लव टेस्ट! तस्वीर में खोजें ‘लवर’