Mar 19, 2024
अक्सर घरों की दीवार और छत पर छिपकली को चलते या दौड़ते आपने भी देखा होगा। दौड़ती छिपकली को देखने के बाद मन में बस यही डर बना रहता है कि कहीं ये हमारे ऊपर न गिर जाए।
Source: pexels
वहीं, कुछ लोगों के मन में ये भी सवाल उठते हैं छिपकलियां आखिर दीवार पर चलती कैसे हैं और उनके पैरों में ऐसा क्या होता है, जिससे वह छत या दीवार से नहीं गिरती?
Source: freepik
दरअसल, छिपकली के पैरों के तलवों पर बहुत सारे माइक्रोस्कोपी फाइबर होते हैं, उन्हें 'सेटे' कहते हैं और हर सेटे में सैकड़ों माइक्रोस्कोपी हेयर होते हैं जो 'स्पैटुला' कहलाते हैं।
Source: pexels
जब छिपकली दीवार पर चलती है तो ये स्पैटुला दीवार के संपर्क में आते हैं, जिससे वंडर वाल्स फोर्स उत्पन्न होती है। छिपकली इसी फोर्स की मदद से दीवार पर आसानी से चिपकी रहती है और चल या दौड़ पाती है।
Source: freepik
आपने देखा होगा कि जब छिपकली किसी कीड़े को पकड़ने के लिए दूर से दौड़ती हुई आती है तो वह लगातार नहीं दौड़ती। वह दौड़ते समय बीच बीच में रुकती है।
Source: pexels
ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ये रुक-रुक कर क्यों दौड़ लगाती है? आपको बता दें कि छिपकली एक समय में एक ही काम कर सकती है।
Source: freepik
इसका मतलब है कि छिपकली एक समय पर या तो दौड़ सकती है या फिर सांस ले सकती है। इसलिए दौड़ते हुए उसे सांस लेने के लिए रुकना पड़ता है।
Source: pexels
यही वजह है कि छिपकली झपट्टा मारकर शिकार करती है। अगर शिकार छूट कर भाग जाता है तो यह फिर से उसका पीछा नहीं करती हैं।
Source: freepik
आइसक्रीम लवर होंगे तो जरूर खोज लेंगे अंतर, आपके पास है सिर्फ 7 सेकंड