Dec 31, 2025
कई बार आसमान में हवाई जहाज गुजरता है तो अस्कर उसके पीछे सफेद लकीर बनती है।
Source: pexels
ये सफेद लकीर कुछ देर के बाद गायब हो जाती है। इसे लेकर कई लोगों को मन में सवाल रहता है।
Source: pexels
आइए जानते हैं ये सफेद लकीर क्यों बनती है और इसे क्या कहते हैं?
Source: pexels
जहाज के पीछे जो सफेद लकीर बनती है कॉन्ट्रेल कहते हैं। ये इंजन के धुएं, हवा में तापमान, नमी समेत कई कारण की वजह से होता है।
Source: pexels
छोटे-छोटे बर्फ के क्रिस्टल या पानी की बूंदों से ये सफेद लकीर बनती है।
Source: pexels
ये कॉन्ट्रेल्स तब बनते हैं जब हवाई जहाज धरती से करीब 8 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ता है और हवा बहुत ठंडी करीब -40 डिग्री सेल्सियस होती है।
Source: pexels
इस दौरान प्लेन से एग्जॉस्ट बाहर निकलता है और नमी एरोलसॉल्स के साथ मिलकर कॉन्ट्रेल्स बनाती है।
Source: pexels
हालांकि, कुछ कॉन्ट्रेल्स कुछ देर में गायब हो जाते हैं और कुछ लंबे समय तक बने रहते हैं।
Source: pexels
ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज: 6K के बीच छिपे 8K को पहचानना नहीं है आसान