फ्लाइट में चढ़ने से पहले हर यात्री के बैग की जांच की जाती है। इस दौरान यात्रियों के बैग से कई चीजें भी निकल जाती हैं। दरअसल, सेफ्टी और नियमों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जाता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें फ्लाइट में ले जाने पर रोक है। इन्हीं में से एक चीज है नारियल।
चलिए जानते हैं कि आखिर नारियल को फ्लाइट में लेकर क्यों नहीं जा सकते। इस पर पाबंदी लगाने के पीछे की वजह है सूखे नारियल का ज्वलनशील होना।
सूखा या साबुत दोनों की तरह के नारियल अपने साथ फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं। चेक-इन के दौरान इसलिए इसे बाहर निकाल दिया जाता है।
सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन ने फैसला किया है कि फ्लाइट में कोई भी ज्वलनशील वस्तु नहीं ले जाई जा सकेगी।
ज्वलनशील वस्तुओं में शराब, सिगरेट, तंबाकू, गांजा और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ भी शामिल हैं, जिन्हें फ्लाइट में नहीं ले जाया जा सकता।
इसके साथ ही पेपर स्प्रे, छड़ी, माचिस, पावरबैंक, रेजर, ब्लेड, थिनर, नेल फाइलर, नेल कटर और लाइटर जैसी चीजें भी आप हवाई यात्रा के दौरान नहीं ले जा सकते हैं।
हालांकि, आपको बता दें कि हर फ्लाइट में और भी कई चीजें होती हैं जिन्हें ले जाने और न ले जाने के अलग-अलग नियम होते हैं। ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि यात्रा कितनी लंबी है।