Apr 28, 2024
कई टी-शर्ट और शर्ट के कॉलर पर दो छोटे बटन लगे होते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि यह बटन क्यों लगाए जाते हैं और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी।
Source: Amazon India
टी-शर्ट और शर्ट के कॉलर के ऊपर लगे इन दोनों छोटे बटन का कारण बेहद ही खास होता है।
Source: Amazon India
ये बटन कॉलर के ऊपर किनारे की ओर लगाए जाते हैं।
Source: Amazon India
इन दो छोटे बटन्स को डाउन कॉलर कहते हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले घुड़सवारों के कपड़ों से हुई थी।
Source: Amazon India
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, घुड़सवार प्लेयर्स जो पोलो टी-शर्ट्स पहनते थे उनके कॉलर में ये बटन्स सबसे पहले लगाए गए थे।
Source: pexels
दरअसल, घुड़सवारी के दौरान जब हवा का प्रेशर पड़ता था तब उनके टी-शर्ट के कॉलर उनके चेहरे पर आ जाते थे जिससे ध्यान बंट जाता था।
Source: pexels
इसी के चलते टी-शर्ट बनाने वाली कंपनियों ने कॉलर के नीचे की ओर दो बटन लगा दिए।
Source: pexels
इसके बाद घुड़सवारी के दौरान कॉलर हवा में नहीं उड़ पाते थे और उनका ध्यान भी नहीं बंटता था। इसी के बाद से ये फैशन में बदल गया और शर्ट में भी ये बटन्स लगाए जाने लगें।
Source: pexels
AI Photos: गर्मी से हुआ हाल बेहाल, क्या आप ट्राई करेंगे बर्फ पर सीके पकौड़े, बिरयानी और कबाब?