शर्ट के कॉलर पर क्यों लगे होते हैं दो छोटे बटन?

कई टी-शर्ट और शर्ट के कॉलर पर दो छोटे बटन लगे होते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि यह बटन क्यों लगाए जाते हैं और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी।

टी-शर्ट और शर्ट के कॉलर के ऊपर लगे इन दोनों छोटे बटन का कारण बेहद ही खास होता है।

ये बटन कॉलर के ऊपर किनारे की ओर लगाए जाते हैं।

इन दो छोटे बटन्स को डाउन कॉलर कहते हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले घुड़सवारों के कपड़ों से हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, घुड़सवार प्लेयर्स जो पोलो टी-शर्ट्स पहनते थे उनके कॉलर में ये बटन्स सबसे पहले लगाए गए थे।

दरअसल, घुड़सवारी के दौरान जब हवा का प्रेशर पड़ता था तब उनके टी-शर्ट के कॉलर उनके चेहरे पर आ जाते थे जिससे ध्यान बंट जाता था।

इसी के चलते टी-शर्ट बनाने वाली कंपनियों ने कॉलर के नीचे की ओर दो बटन लगा दिए।

इसके बाद घुड़सवारी के दौरान कॉलर हवा में नहीं उड़ पाते थे और उनका ध्यान भी नहीं बंटता था। इसी के बाद से ये फैशन में बदल गया और शर्ट में भी ये बटन्स लगाए जाने लगें।