Mar 17, 2024

रेलवे ट्रैक पर क्यों रखे होते हैं पत्थर, क्या कहते हैं इन्हें?

Vivek Yadav

भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेल ने लोगों के सफर को काफी आसान बना दिया है।

Source: express-archives

रेल से जुड़ी कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हम देखते तो हैं लेकिन इसका असल मतलब नहीं पता होता।

Source: express-archives

इन्हीं में से एक है रेलवे ट्रैक पर बिछे पत्थरों को क्या कहते हैं और इनका काम क्या होता है। हो सकता है काफी लोगों को पता हो लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिन्हें नहीं पता है।

Source: express-archives

रेलवे पटरियों पर बिछाए जाने वाले इन पत्थरों को ट्रैक बैलेस्ट कहते हैं।

Source: express-archives

जब ट्रैक पर ट्रेन दौड़ती है तो तेज कंपन होता है और साथ ही काफी शोर भी होता है।

Source: express-archives

ट्रैक पर बिछाए गए ये ट्रैक बैलेस्ट यानी छोटे पत्थर शोर को कम करने के साथ ही कंपन के समय ट्रैक के नीचे की पट्टी जिसे स्लीपर्स कहते हैं उसको फैलने से रोकने का काम करते हैं।

Source: pexels

अगर ट्रैक के बीच और आसपास इन पत्थरों को न बिछाया जाए तो ट्रेन के भारी भरकम वजन से होने वाले कंपन से लाइन क्रैक होकर टूट सकती है। इसी कारण पत्थरों को बिछाया जाता है।

Source: pexels

इसके अलावा ये ट्रैक बैलेस्ट स्लीपर्स को मिट्टी में धंसने से बचाते हैं। साथ ही इनके होने से ट्रैक पर घास-फूंस भी नहीं उगते हैं।

भारत में यहां है दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी मस्जिद, किसने बनवाई थी?