Jan 17, 2024
मार्केट में तरह-तरह के डिजाइन वाले जींस उपलब्ध हैं और आज के समय में लगभग हर कोई जींस पहनना पसंद करता है।
Source: pexels
जींस में जो पॉकेट होती हैं उसपर छोटी सी बटन भी होती हैं।
Source: freepik
क्या आपने कभी सोचा है कि जेब पर ये छोटे बटन क्यों होती हैं या फिर इसके पीछे कारण क्या है।
Source: pexels
इस बटन का भी नाम है ये भी शायद ही किसी को पता हो।
Source: pexels
आइए जानते हैं आखिर क्यों होती है यो छोटी बटन और उसका क्या नाम है।
Source: pexels
ये तो सब जानते हैं कि आज के समय में लोगों की पसंदीदा आउटफिट्स में से एक जींस कभी मजदूरों की पहनावा हुआ करती थी।
Source: pexels
जींस का कपड़ा रफ एंड टफ होने के चलते आसानी से नहीं फटता था। लेकिन इसकी पॉकेट जल्दी फट जाने से मजदूर परेशान हो गए थे।
Source: freepik
इसके बाद जेब को और मजबूत बनाने के लिए यहां पर तांबे की छोटी बटन लगा दिया गया जो आज तक चलन में है। इस बटन को रिवेट्स कहते हैं।
Source: pexels
होटलों के चादर सफेद ही क्यों होते हैं? आज जान लो