काले, पीले और सफेद रंग के ही क्यों होते हैं रोड के डिवाइडर?

डिवाइडर का काम आने-जाने वाली सड़कों को बांटने का होता है। इससे गाड़ियां अपनी लेन में चलती हैं।

डिवाइडर को रोड के बीच में बनाया जाता है जिसका रंग काला, पीला या फिर सफेद होता है।

ऐसे में क्या आपने सोचा है कि डिवाइडर पर काली, पीली और सफेद ही धारियां क्यों बनाई जाती हैं?

सिविल रीड इंजीनियरिंग की ऑनलाइन मैगजीन के मुताबिक, डिवाइडर पर ये रंग इसलिए लगाया जाता है क्योंकि अंधेरे में काला-पीला और सफेद रंग ज्यादा आसानी से नजर आता है।

अंधेरे के अलावा कोहरे में भी काला, पीला और सफेद रंग काफी आसानी से दिखता है।

वहीं, इंटरनेशनल हाईवे कोड्स की मानें तो डिवाइडर के लिए इन्हीं रंगों को मान्यता प्राप्त है।

इन रंगों पर लाइट जब पड़ती है तो वो ज्यादा रिफ्लेक्ट करती है।

ऐसे में काली, पीली और सफेद धारियां तुरंत दिखाई पड़ती हैं जिसे आप दूर से ही देख सकते हैं।