Feb 26, 2024
भारत का रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में से एक है। रोजाना लाखों लोग इसमें सफर करते हैं।
Source: express-archives
ट्रेन में स्लीपर, एसी टियर 3, एसी टियर 2, एसी टियर 1, चेयरकार और जनरल कोच होते हैं।
Source: express-archives
जनरल डिब्बे हमेशा ट्रेन के आगे और पीछे ही होते हैं। ऐसे में आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों। चलिए जानते हैं:
Source: pexels
इंडियन रेलवे के मुताबिक, स्लीपर और एसी कोच के मुकाबले जनरल कोच में ज्यादा भीड़ होती है।
Source: pexels
जनरल कोच प्रत्येक स्टेशन पर अधिक यात्रियों को चढ़ाते और उतारते हैं। इसलिए इसमें भीड़ ज्यादा रहती है।
Source: pexels
ऐसे में अगर जनरल कोच को ट्रेन के बीच में जोड़ दिया जाए तो वजन ज्यादा होगा जिससे ट्रेन का संतुलन बिगड़ सकता है।
Source: express-archives
इसके साथ ही अगर जनरल कोच बीच में कर दिया जाता है तो इसका असर बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं पर भी पड़ेगा।
Source: express-archives
ऐसे में ट्रेन के आगे और पीछे जनरल कोच लगाने से भीड़ समान रूप से विभाजित हो जाती है। इसके साथ ही इसे सुरक्षा के लिहाज से भी सही बताया गया है। दरअसल, दुर्घटना, पटरी से उतरने या आग लगने जैसी आपात स्थित में यात्रियों को तुरंत आसानी से निकाला जा सकता है।
Source: express-archives
दुनिया के इस देश में नहीं हैं एक भी सांप, जानिए वजह