Apr 19, 2024
दुनिया के सात अजूबों में से एक आगरा का ताज महल बेहद खूबसूरत है। इतिहास के अनुसार सफेद संगमरमर से बना यह स्मारक मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी मुमताज की याद में बनवाया था। वहीं, अब इस ताज का दीदार करने के लिए हर साल देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लाखों लोग आते हैं।
Source: pexels
हालांकि, ताजमहल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने 22 बंद कमरों की वजह से भी चर्चा में रहता है। यहां तक की साल 2022 में इन बंद कमरों की जांच कराने की मांग अदालत से की जा चुकी है।
Source: pexels
ये 22 कमरे ताज महल के बेसमेंट का हिस्सा हैं। यह मुख्य मकबरे और चमेली फर्श के नीचे है जिसका दीदार अब तक किसी ने नहीं किया है।
Source: pexels
कुछ इतिहासकारों के अनुसार, ताज महल के ये कमरे कई दशकों से बंद हैं और इन कमरों को आखिरी बार 1934 में खोला गया था। 1934 में इन कमरों को केवल निरीक्षण के लिए खोला गया था। इसके बाद इन्हें बंद कर दिया गया।
Source: pexels
इतिहासकारों के मुताबिक, ताज महल की दीवारों को नुकसान से बचाने के लिए तहखाने को बंद किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि ताजमहल के बेसमेंट में जो कमरे बने हुए हैं उसे मार्बल की सहायता से बनाया गया है।
Source: pexels
इन कमरों को बंद करने के पीछे कई रिसर्च के अनुसार यह दावा किया गया है कि बेसमेंट में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है जो कैल्शियम कार्बोनेट में बदल सकती है।
Source: pexels
कार्बन डाइऑक्साइड ताज महल की दीवारों या मार्बल्स को नुकसान पहुंचाता है क्योंकि यह मार्बल्स को पाउडर में बदल देता है।
Source: pexels
यही वजह है कि इन कमरों को लोगों के लिए बंद कर दिया गया। लेकिन भारतीय पुरातत्व विभाग के अनुसार ये कमरे आज भी रखरखाव के लिए खोले जाते हैं।
Source: pexels
लगाएं अपनी तेज बुद्धि और परखें तेज नजर, 88 में से ढूंढ़कर निकालें 89