Feb 10, 2024
आप जब भी हवाई जहाज से यात्रा करते होंगे तो आपने हवाई जहाज के डिजाइन, रंग और आकार पर जरूर गौर किया होगा। आपने देखा होगा कि जहाज की खिड़कियां गोल आकार में होती हैं।
Source: pexels
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये गोल क्यों होती है। दरअसल, इसका जवाब हवाई जहाज की सुरक्षा से जुड़ा है।
Source: pexels
हाउ स्टफ वर्क्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार काफी साल पहले जब कमर्शियल एयरलाइन्स की शुरुआत हुई तो खिड़कियां चौकोर ही बनाई जाती थीं।
Source: pexels
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 1953 और 1954 में दो ऐसे प्लेन क्रैश की घटनाएं घटीं जिसका कारण चौकोर खिड़कियां थी।
Source: pexels
जब इंजीनियरों ने इन घटनाओं की बारीकी से जांच की, तो उन्होंने पाया कि चौकोर खिड़कियां होने के कारण खिड़की में अपने आप कमजोर स्पोट बन जाता था जिससे मेटल फटीग फेलियर बन जाता था।
Source: pexels
इसका मतलब है कि खिड़की के कोने बेहद कमजोर हो जाते थे और हवा के दबाव के कारण खिड़कियां टूट जाती थीं।
Source: pexels
दरअसल, अधिक ऊंचाई पर जाने पर हवाई जहाज के केबिन पर काफी दबव बन जाता है और तापमान में भी लगातार परिवर्तन होता रहता है।
Source: pexels
इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हवाई जहाज की खिड़कियों को इस तरह डिजाइन किया गया। गोल खिड़कियां प्रेशर को पूरी खिड़की में बराबरी से बांट देती हैं और खिड़की के किसी कोने पर प्रेशर बना नहीं रहता। हवा का दबाव ज्यादा होने से क्रैक या टूटने का खतरा भी नहीं होता है।
Source: pexels
खिलौनों की इस भीड़ में क्या आपको दिख रहा है Teddy Bear