May 02, 2024
तीसमार खां कहावत लगभग हर किसी ने एक न एक बार जरूर सुनी होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि असली तीसमार खां कौन था? अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं।
Source: Bing AI Image Creator
वैसे तो इससे जुड़े कई दावे किए जाते हैं लेकिन सबसे पुष्ट दावा हैदराबाद के छठवें निजाम से जुड़ा है।
Source: Wikipedia
हैदराबाद के 6वें निजाम मीर महबूब अली खान (1869 से 1911 तक निजाम रहे) को शिकार का शौक था।
Source: express-archives
अपनी रियासत में वो अक्सर कई दिनों तक कैंप लगाकर शिकार किया करते थे।
Source: express-archives
इतिहासकारों की मानें तो, हैदराबाद का निजाम बनने के बाद उन्होंने अपनी रियासत में 30 बाघों का शिकार किया था। उन दिनों इसे बहुत ही बहादुरी का काम माना जाता था।
Source: express-archives
इसके बाद महबूब अली खान का नाम बहादुरी के तौर पर 'तीसमार खां' (30 जानवरों को मारने वाला) लिया जाने लगा।
Source: Wikipedia
हालांकि, मीर महबूब अली खान सिर्फ शिकार ही नहीं बल्कि उर्दू, फारसी और अरबी साहित्य के भी अच्छे जानकार थे।
Source: Wikipedia
इतिहासकारों की मानें तो, वो कविताएं लिखने के साथ ही अक्सर महफिलों में भी शिरकत किया करते थे।
Source: Wikipedia
इस देश की जेलों में किताब पढ़ने से कम हो जाती है सजा