Mar 19, 2024

कौन बनाता है चुनाव के लिए स्याही, एक बूंद की कीमत पता है?

Vivek Yadav

चुनावी स्याही की कहानी

इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होगा। 19 अप्रैल से शुरू होगा और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। वहीं, 4 जून को नतीजे आएंगे। मतदान के दौरान उंगली पर स्याही लगाई जाती है जो काफी दिनों तक नहीं मिटती है।

Source: express-archives

कौन बनाता है और कीमत

ऐसे में क्या आपको पता है कि इस स्याही को कौन बनाता है और इसके एक बूंद की कीमत कितनी है। आइए जानते हैं।

पक्की स्याही की शुरुआत

इसकी शुरुआत साल 1962 में हुए लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए हुई थी। तब से लेकर अब तक इस पक्की स्याही का इस्तेमाल होते आ रहा है।

ये कंपनी बनाती है

इस पक्की स्याही को सिर्फ मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड कंपनी (mpvl) ही बनाती है जो कर्नाटक सरकार की कंपनी है और इसकी नींव नलवाड़ी कृष्णा राजा वाडियार ने साल 1937 में रखी थी।

देश की इकलौती कंपनी

1947 में देश के आजाद होने के बाद इस कंपनी को सरकार ने टेकओवर कर लिया था। शुरुआत से लेकर अब तक सिर्फ इसी कंपनी को चुनाव में इस्तेमाल होने वाली पक्की स्याही बनाने की इजाजत है।

25 देशों में भी होती है एक्सपोर्ट

स्याही का फार्मूला भी सीक्रेट है। ये कंपनी भारत के अलावा दुनिया के 25 देशों में भी स्याही एक्सपोर्ट करती है। वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कंपनी को 26 लाख वायल से भी ज्यादा स्याही बनाने के लिए कहा है।

10ml की कीमत

कंपनी के एक शीशी में 10 एमएल पक्की स्याही होती है और ये करीब 700 उंगलियों पर लगाई जा सकती है। इसके 10 एमएल की शीशी की कीमत करीब 127 रुपये है।

एक बूंद की कीमत

इस हिसाब से 1 लीटर की कीमत करीब 12,700 रुपये और एक बूंद की कीमत लगभग 12.7 रुपये होती है।

इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान, 1400 सालों से दफनाए जा रहे हैं मुर्दे