Apr 17, 2024
रेलवे स्टेशन पर एक हाथी की तस्वीर लगी होती है जो भारतीय रेलवे का शुभंकर (Mascot) है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि इसका क्या नाम है और ये तस्वीर क्यों लगी है और रेलवे को कब-कैसे मिली। आइए जानते हैं:
Source: pinterest
ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि इसका क्या नाम है, ये तस्वीर क्यों लगी है और रेलवे को कब-कैसे मिली। आइए जानते हैं:
Source: pinterest
भारतीय रेलवे के शुभंकर का नाम 'भोलू द एलिफेंट' हैं।
Source: @National High Speed Rail Corporation Limited/FB
साल 2002-2003 में भारतीय रेलवे ने जब 150 साल पूरे किए तो एक कार्यक्रम के लिए शुभंकर की जरूरत पड़ी। इसी के बाद 'भोलू द एलिफेंट' का आइडिया आया।
Source: express-archives
'भोलू द एलिफेंट' का डिजाइन राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर किया था। 16 अप्रैल 2002 को शुभंकर का अनावरण किया गया था।
Source: @wanderer__vicky/Insta
इसी दौरान पहली बार भोलू ने बेंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन पर शाम को कर्नाटक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। रेलवे ने जब भोलू को अपना शुभंकर बनाया तो इसे लोगों ने खूब पसंद किया।
Source: express-archives
ऐसे में 'भोलू द एलिफेंट' की बढ़ती लोकप्रियता देख रेलवे ने 24 मार्च 2003 को इसे अपना आधिकारिक शुभंकर बनाने का फैसला किया।
Source: express-archives
2003 में ही रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए 'भोलू द एलिफेंट' को जिम्मेदार, ईमानदार, नैतिक और हंसमुख आइकन बताया था।
Source: express-archives
B के बीच में कहीं खो गया है 8 नंबर, खोजने के लिए चाहिए बाज सी नजर