Mar 01, 2024
अपने चाय बनाने के अनोखे तरीके के चलते फेमस डॉली चायवाला एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर नागपुर के रहने वाले इस चाय विक्रेता की एक वीडियो शेयर की है।
Source: thisisbillgates/instagram
बिल गेट्स इस समय भारत की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह भारत के अलग-अलग हिस्सों का दौरा भी कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वह डॉली चायवाला स्टॉल पर भी पहुंचे।
Source: thisisbillgates/instagram
डॉली चायवाला सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। वह अपने टी स्टॉल में अपनी सिग्नेचर स्टाइल के साथ चाय तैयार करता है। बिल गेट्स ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वह डॉली की चाय का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
Source: thisisbillgates/instagram
अपने खास अंदाज और स्वाद दोनों के लिए मशहूर डॉली चायवाला की तारीफ करने से बिल गेट्स भी खुद को नहीं रोक पाए। चलिए आपको बताते हैं महाराष्ट्र के नागपुर स्थित इस शख्स की सक्सेस स्टोरी के बारे में।
Source: thisisbillgates/instagram
बता दें, डॉली चायवाला के नाम से मशहूर इस शख्स ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह पिछले 16 साल से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहा है।
Source: thisisbillgates/instagram
डॉली अपनी टपरी पर ग्राहकों को चाय रजनीकांत की स्टाइल में देते हैं। इसके अलावा वह अपने ग्राहकों का वेलकम भी एक अलग अंदाज में करते हैं, जिसकी वजह से हर कोई इनका दीवाना हो जाता है।
Source: thisisbillgates/instagram
चाय की टपरी से डॉली अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं। बिल गेट्स से पहले कई सेलिब्रिटीज भी उनके स्टाइल से प्रभावित होकर उनकी चाय का स्वाद चख चुके हैं।
Source: thisisbillgates/instagram
बता दें, डॉली चायवाला के इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मीडिया से बात करते हुए डॉली ने बताया कि वह भविष्य में पीएम मोदी को चाय पिलाना चाहते हैं। वहीं, बिल गेट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
Source: thisisbillgates/instagram
इस तस्वीर में छिपा है एक अलग पेंगुइन, खोज कर परखें कैसी है आपकी नजर