10वीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई, जानें कौन हैं डॉली चायवाला जिसके मुरीद हुए बिल गेट्स

अपने चाय बनाने के अनोखे तरीके के चलते फेमस डॉली चायवाला एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर नागपुर के रहने वाले इस चाय विक्रेता की एक वीडियो शेयर की है।

बिल गेट्स इस समय भारत की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह भारत के अलग-अलग हिस्सों का दौरा भी कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वह डॉली चायवाला स्टॉल पर भी पहुंचे।

डॉली चायवाला सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। वह अपने टी स्टॉल में अपनी सिग्नेचर स्टाइल के साथ चाय तैयार करता है। बिल गेट्स ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वह डॉली की चाय का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

अपने खास अंदाज और स्वाद दोनों के लिए मशहूर डॉली चायवाला की तारीफ करने से बिल गेट्स भी खुद को नहीं रोक पाए। चलिए आपको बताते हैं महाराष्ट्र के नागपुर स्थित इस शख्स की सक्सेस स्टोरी के बारे में।

बता दें, डॉली चायवाला के नाम से मशहूर इस शख्स ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह पिछले 16 साल से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहा है।

डॉली अपनी टपरी पर ग्राहकों को चाय रजनीकांत की स्टाइल में देते हैं। इसके अलावा वह अपने ग्राहकों का वेलकम भी एक अलग अंदाज में करते हैं, जिसकी वजह से हर कोई इनका दीवाना हो जाता है।

चाय की टपरी से डॉली अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं। बिल गेट्स से पहले कई सेलिब्रिटीज भी उनके स्टाइल से प्रभावित होकर उनकी चाय का स्वाद चख चुके हैं।

बता दें, डॉली चायवाला के इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मीडिया से बात करते हुए डॉली ने बताया कि वह भविष्य में पीएम मोदी को चाय पिलाना चाहते हैं। वहीं, बिल गेट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।