Feb 17, 2025

छत्रपति शिवाजी महाराज का सबसे पसंदीदा हथियार कौन सा था?

Vivek Yadav

कई जंग में किया इस्तेमाल

फिल्म छावा में विक्की कौशल एक हथियार चलाते नजर आए जो छत्रपति शिवाजी महाराज का सबसे पसंदीदा हथियार हुआ करता था। इसे मराठा योद्धाओं ने कई जंग में इस्तेमाल किया है।

Source: @Vicky Kaushal/Insta

इस मराठा को कभी नहीं हरा पाए मुगल

मुगलों ने मराठा योद्धाओं से कई युद्ध लड़े लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज को वो कभी हरा नहीं पाए।

Source: @Vicky Kaushal/Insta

शिवाजी महाराज हमेशा रखते थे अपने पास

छत्रपति शिवाजी महाराज जंग के मैदान में हमेशा एक हथियार अपने साथ रखते थे। इस हथियार को मराठा योद्धाओं का ताकत कहा जाता गै।

Source: Still From Movie Trailer

ये है वोे हथियार

दरअसल, ये दांडपट्टा हथियार है जो एक तरह की खास तलवार है।

Source: Still From Movie Trailer

अनोखा हैंडल

इस तलवार को अनोखा इसका 'हैंडल' बनाता है। आम तलवारों में जहां हैंडल की तरफ हाथ बिना ढके होते हैं तो वहीं दांडपट्टा तलवार का हैंडल पूरी तरह से ढका हुआ होता था।

Source: @Rachel Parikh/Insta

लंबाई

दांडपट्टा तलवार की अधिकतम लंबाई करीब 5 फीट और इसके ब्लेड की लंबाई 4 फीट तक होती थी। इसका हैंडल 1 फीट लंबा होता था।

Source: express-archives

काफी तेज होती है इसकी धार

इसके ब्लेड लचीला और काफी तेज होता था। छत्रपति शिवाजी महाराज का ये सबसे प्रिय हथियार हुआ करता था।

Source: @Rachel Parikh/Insta

चलाने में माहिर थे मराठा

वैसे तो दांडपट्टा मुगलों से लेकर राजपूतों तक सभी के पास मौजूद था। लेकिन चलाने में सबसे ज्यादा माहिर मराठा योद्धा थे।

Source: @Rachel Parikh/Insta

मराठों के पास खास स्किल थी

उनके पास इसे चलाने की एक खास स्किल थी। आम तलवारों के मुकाबले इस तलवार की ब्लेड लंबी और लचीली होती है जिसे मोड़ना कौशल का काम है और इसे ठीक से मोड़ने का कौशल सिर्फ मराठा योद्धाओं में था।

Source: @Rachel Parikh/Insta

महाराष्ट्र का राजकीय हथियार

दंडपट्टा हथियार महाराष्ट्र का राजकीय हथियार भी है।

Source: Still From Movie Trailer

एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर कितने साल की जेल और कितना लगता है जुर्माना?